Hindi News

Rafale-m Jet:नौसेना के लिए 26 राफेल जेट खरीदेगा भारत, फ्रांस सरकार को सौदे के लिए भेजा अनुरोध पत्र – India Gives Letter Of Request To France For Procurement Of 26 Rafale-m Fighter Aircraft For Indian Navy

India gives Letter of Request to France for procurement of 26 Rafale-M fighter aircraft for Indian Navy

Rafale-M
– फोटो : Social Media

विस्तार


भारत सरकार ने नौसेना के लिए राफेल जेट के नौसेना संस्करण के 26 विमान खरीदने के बारे में फ्रांस को सूचना दे दी है। दोनों देशों के बीच अंतर-सरकारी फ्रेमवर्क के तहत यह सौदा किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि जुलाई में रक्षा मंत्रालय ने राफेल के नौसेना संस्करण को खरीदने का फैसला किया था। इन युद्धक विमानों को मुख्य रूप से भारत के स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर तैनात किया जाना है।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस सौदे का फैसला रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हालिया पेरिस दौरे पर लिया गया। सूत्रों ने बताया कि भारत ने फ्रांस की सरकार को औपचारिक रूप से अनुरोध पत्र भेजकर दसौ एविएशन से विमान खरीदने की सूचना दे दी है। इस सौदे पर विमानों की कीमत व अन्य शर्तों पर बातचीत तब शुरू की जाएगी जब रक्षा मंत्रालय को फ्रांस की सरकार से अपने पत्र का जवाब मिल जाएगा। इस सौदे को लेकर अक्तूबर की शुरुआत में दसौ के अध्यक्ष और सीईओ एरिक ट्रैपियर ने नई दिल्ली का दौरा कर भारत की इस संभावित खरीद के बारे में विचार-विमर्श किया।

#Rafalem #Jetनसन #क #लए #रफल #जट #खरदग #भरत #फरस #सरकर #क #सद #क #लए #भज #अनरध #पतर #India #Letter #Request #France #Procurement #Rafalem #Fighter #Aircraft #Indian #Navy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *