Chandra Grahan 2023 Date,Time in India LIVE: कल लगेगा साल का आखिरी चंद्रगहण, जानें सूतक काल और समय
चंद्र ग्रहण लगने का समय
-
साल 2023 में ग्रहण लगने का समय रात में 1: 06 मिनट से लेकर रात 2:22 मिनट तक लगेगा.
-
चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटा 16 मिनट रहेगी.
-
साल 2023 में आखिरी चंद्र ग्रहण आश्विन मास की शरद पूर्णिमा के दिन लगेगा.
-
चंद्र ग्रहण सूतक काल का समय (Chandra Grahan Sutak Kaal)
-
साल 2023 में लगने वाला चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 3:15 मिनट से शरु हो जाएगा
-
वहीं रात 2:22 मिनट पर सूतक काल समाप्त हो जाएगा.
चंद्र ग्रहण में इन बातों का रखें ध्यान
ग्रहण काल में रखा खाना न खाएं मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, जिसके चलते पहले से पका हुआ खाना खाने योग्य नहीं रह जाता है. ऐसे में चंद्रग्रहण से पहले बने हुए भोजन को भूलकर भी गर्भवती महिलाओं को सेवन नहीं करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के बाद स्नान करने के बाद किचन की साफ-सफाई करने के बाद ताजा तैयार किए गए भोजन का ही सेवन करना चाहिए.
नुकीली और धारधार चीजों का न करें प्रयोग
चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को भूलकर भी सुई, चाकू, कैंची जैसी धारधार चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान इन सभी चीजों का इस्तेमाल करने पर गर्भ में पल रहे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है.
करें इन मंत्रों का जाप
चंद्र ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को सोने से बचना चाहिए. इसके बजाय देवी-देवताओं का मनन करते हुए मंत्रों का जाप करना चाहिए. आप ऊँ नम: शिवाय, गायत्री मंत्र आदि का जाप कर सकती हैं. ऐसा करने से आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा अधिक रहेगी.
न करें किसी चीज का सेवन
मान्यता के अनुसार, गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के समय किसी भी चीज को नहीं खाना चाहिए. माना जाता है कि ग्रहण के समय भोजन में नकारात्मक ऊर्जा अधिक होती है. ऐसे में इसका सेवन करने से मां के साथ बच्चे पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है. लेकिन सेहत पर कोई प्रभान न पड़ने दें. ऐसे में आप इन धार्मिक मान्यताओं को किनारा करके कुछ खा-पी सकती हैं.
चंद्र ग्रहण में इन बातों का रखें ध्यान
ग्रहण काल में रखा खाना न खाएं मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, जिसके चलते पहले से पका हुआ खाना खाने योग्य नहीं रह जाता है. ऐसे में चंद्रग्रहण से पहले बने हुए भोजन को भूलकर भी गर्भवती महिलाओं को सेवन नहीं करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के बाद स्नान करने के बाद किचन की साफ-सफाई करने के बाद ताजा तैयार किए गए भोजन का ही सेवन करना चाहिए.
कब लगेगा चंद्रग्रहण
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि भारतीय समय के अनुसार साल के इस आखिरी ग्रहण की शुरुआत शनिवार 28 अक्टूबर को मध्य रात्रि 01:05 मिनट से होगी जो मध्य रात्रि 02:24 मिनट पर खत्म हो जाएगा. शनिवार 28 अक्टूबर को सूतक काल दोपहर4:05 मिनट से शुरू हो जाएगा.
Source link