Health & Life Style

Nail Personality Trait: नाखूनों की बनावट खोलेगी आपकी पर्सनालिटी का राज, जानिए कैसे


Nail Shape Personality Trait

हर व्यक्ति की बनावट और पर्सनालिटी अलग होती है. ऐसे में लोगों के नाखून की बनावट भी अलग-अलग देखने को मिलती है. किसी के नाखून चौकोर तो किसी के नुकीले, किसी के बादाम आकार के तो किसी के नाखून गोल होते हैं.

Nail Personality Trait

जिन लोगों का नाखून नुकीले होते हैं, वे लोग बहुत ही अनोखे और रचनात्मक व्यक्तित्व वाले होते हैं. उनका व्यवहार चंचल और सक्रिय होता है, और वे नई चुनौतियों को स्वागत करते हैं और उनसे निपटने के लिए सक्रिय रहते हैं.

Nail Personality Trait

यदि किसी महिला के नाखून चौड़े व लंबे हैं तो वह महिला गंभीर स्‍वभाव की होती है. हमेशा प्‍लानिंग के साथ काम करती है. अपने क्षेत्र में सफलताएं प्राप्‍त करती हैं और हर क्षेत्र में परचम लहराती है.

Nail Personality Trait

छोटे नाखून ज्यादातर छोटे आकार के होते हैं और साधारण आदमी ज्यादातर इस प्रकार के नाखून रखते हैं. ये आमतौर पर सादगी और सामान्यता का प्रतीक होते हैं. उन्हें ज्यादातर छोटी चीजों में खुशी मिलती है, और वे अपनी अपनी तनावपूर्ण दिनचर्या को तनाव मुक्त रखने की कोशिश करते हैं.

Nail Personality Trait

वहीं, जिन स्त्रियों का नाखून सामान्य लाल रंग के साथ सुंदर होता है, वह भौतिक जगत के तमाम सुखों का भोग करने वाली होती है.

Nail Personality Trait

यदि किसी महिला के नाखून लंबे और पतले हैं तो वह कमजोर दिल की होती हैं. साथ ही बीमार ज्‍यादा रहती है. उन्‍हें खुद पर कभी भरोसा नहीं रहता.

Nail Personality Trait

जिन लोगों के नाखून चौकोर होते हैं, ऐसे लोग दिल के बड़े कमजोर होते हैं. जरा सी भी परेशानी से ऐसे लोग घबरा जाते हैं और निर्णय लेने में जल्दबाजी करते हैं.

Nail Personality Trait

बादाम आकार के नाखून आकार दर्शाते हैं कि व्यक्ति की कल्पना बहुत व्यापक है और वह लोगों के प्रति बहुत ईमानदार होते हैं. ये लोग बहुत ही क्रोधी स्वभाव के होते हैं. अगर आप उसके हिसाब से काम नहीं करते हैं तो वह, बहुत गुस्सा हो जाते हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *