Hindi News

Himachal:आईजीएमसी में दाखिल हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, देर रात अचानक हुई ये परेशानी – Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu Admitted To Shimla Igmc

Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu admitted to Shimla IGMC

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आईजीएमसी में दाखिल हुए हैं। अस्पताल में उन्हें देर रात लाया गया है। मुख्यमंत्री के पेट में अचानक से दर्द उठा। इसके बाद उन्हें तत्काल उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया है। 

यहां पर वह डॉक्टरों की निगरानी में उपचारधीन है। बताया जा रहा है कि उनका अल्ट्रासाउंड समेत अन्य टेस्ट करवाए गए हैं। हालांकि अभी मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है और वह स्पेशल वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव ने इसकी पुष्टि की है।

#Himachalआईजएमस #म #दखल #हए #मखयमतर #सखवदर #सह #सकख #दर #रत #अचनक #हई #य #परशन #Chief #Minister #Sukhwinder #Singh #Sukhu #Admitted #Shimla #Igmc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *