Eng Vs Sl Preview:वापसी पर गत विजेता इंग्लैंड की नजर, श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप में 24 साल से नहीं जीता – Eng Vs Sl Preview Wc 2023 Match When And How To Watch England Vs Sri Lanka Playing 11 Live Streaming World Cup

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विश्व कप के 25वें मुकाबले में गत विजेता इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार (26 अक्तूबर) को होगा। इंग्लैंड के पास विश्वकप में अपने अभियान को पटरी पर लाने का यह संभवत: अंतिम मौका है। उसकी भिड़ंत टूर्नामेंट में जूझ रही एक अन्य टीम श्रीलंका से है। गत चैंपियन इंग्लैंड के चार मैच में श्रीलंका के समान दो अंक हैं और वे तालिका में नौवें स्थान पर हैं।
श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड का विश्व कप में हालिया रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। लंकाई टीम के खिलाफ 1999 में उसे पिछली जीत मिली थी। उसके बाद 2007, 2011, 2015 और 2019 में हार का सामना करना पड़ा था। 2003 में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेली थीं। विश्व कप में अब तक दोनों के बीच 11 मैच खेले गए हैं। इनमें छह इंग्लैंड ने अपने नाम किया है। वहीं, श्रीलंका को पांच में जीत मिली है।
#Eng #Previewवपस #पर #गत #वजत #इगलड #क #नजर #शरलक #क #खलफ #वशव #कप #म #सल #स #नह #जत #Eng #Preview #Match #Watch #England #Sri #Lanka #Playing #Live #Streaming #World #Cup