Hindi News

Visa Services Resumes:भारत ने कनाडा में वीजा सर्विस शुरू कीं; प्रवेश वीजा समेत इन श्रेणियों की सेवाएं बहाल – India Resumes Visa Services In Canada Entry Business Medical Conference Visa Categories

India resumes visa services in Canada Entry Business Medical Conference visa categories

भारत-कनाडा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारत ने कनाडा में कुछ श्रेणियों के लिए वीजा सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं। जिन श्रेणियों के लिए सेवाएं बहाल की गई हैं, उनमें प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा शामिल हैं। भारतीय उच्चायोग की ओर से यह जानकारी दी गई है।

इससे पहले खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया था। रिश्ते अब भी नाजुक मोड़ पर हैं। पहले कनाडा की तरफ से भारत जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई। इसके बाद भारत ने खालिस्तान समर्थकों के खतरे के मद्देनजर भारतीय नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की थी। 

इस बीच 21 सितंबर को कनाडा में भारत के लिए वीजा सेवाएं मुहैया कराने वाली एजेंसी ने परिचालन कारणों से कुछ समय के लिए इस सुविधा को निलंबित कर दिया। बीएलएस इंटरनेशनल की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि ऑपरेशन कारणों से तत्काल प्रभाव से यानी 21 सितंबर 2023 से कनाडा में भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।

वीजा जारी न कर पाने के पीछे क्या बताई गई थी वजह?

कनाडा में भारतीय वीजा सेवाओं के पोर्टल पर एक नोटिस प्रकाशित किया गया था। इसमें भारतीय मिशन्स को संबोधित करते हुए कहा गया था कि परिचालन संबंधी कारणों से भारत का वीजा जारी करने की प्रक्रिया को अगले आदेश तक निलंबित किया जाता है। लोगों को अपडेट्स के लिए वेबसाइट पर नजर रखने के लिए कहा गया था। 

#Visa #Services #Resumesभरत #न #कनड #म #वज #सरवस #शर #क #परवश #वज #समत #इन #शरणय #क #सवए #बहल #India #Resumes #Visa #Services #Canada #Entry #Business #Medical #Conference #Visa #Categories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *