Hindi News

Punjab News:अमृतपाल सिंह के पिता को सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट पर रोका, पूछताछ के बाद घर वापस भेजा – Father Of Amritpal Singh Stopped By Security Agencies At Amritsar Airport

Father of Amritpal Singh stopped by security agencies at Amritsar airport

अमृतपाल सिंह और उसके माता-पिता।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह को बुधवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों ने रोक दिया। वह कतर की राजधानी दोहा जाने वाले थे। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें जाने नहीं दिया। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर तरसेम सिंह से पूछताछ की और इसके बाद उन्हें घर वापस भेज दिया। तरसेम सिंह बुधवार की सुबह अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। इससे पहले अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को दिल्ली और अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तीन बार विदेश जाने से रोका जा चुका है। किरणदीप कौर ब्रिटिश नागरिक हैं। 

अमृतसर के अजनाला थाने पर हमले के बाद पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था। वहीं कई दिनों की तलाश के बाद पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार किया था। अमृतपाल के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की गई है। वह इस समय असम की डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल में बंद है। 

हमले में छह पुलिसकर्मी हुए थे घायल

अमृतपाल सिंह ने लूटपाट व अपहरण के आरोपी अपने साथी मंदीप सिंह उर्फ तूफान को छुड़ाने के लिए इसी साल फरवरी में अजनाला थाने पर हमला किया था। अमृतपाल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की आड़ में हजारों समर्थकों के साथ अपने गांव जल्लूखेड़ा से पहुंच थाने पर हमला किया था। इस हमले में एसपी जुगराज सिंह समेत छह पुलिसकर्मी घायल हुए थे। अमृतपाल सिंह के खिलाफ बाबा बकाला थाने में हथियार रखने के आरोप में केस दर्ज है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर आनंदपुर खालसा फोर्स बनाई थी।

#Punjab #Newsअमतपल #सह #क #पत #क #सरकष #एजसय #न #एयरपरट #पर #रक #पछतछ #क #बद #घर #वपस #भज #Father #Amritpal #Singh #Stopped #Security #Agencies #Amritsar #Airport

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *