Hindi News

Icc Rankings:बाबर आजम को शीर्ष से हटाने के करीब पहुंचे शुभमन, वनडे रैंकिंग में विराट और सिराज को हुआ फायदा – Icc Odi Rankings Shubman Gill Comes Close To Removing Babar Azam From Top Virat Kohli Mohammed Siraj Gain

ICC ODI Rankings Shubman Gill comes close to removing Babar Azam from top Virat Kohli Mohammed Siraj gain

शुभमन गिल, बाबर आजम, विराट कोहली
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


आईसीसी ने बुधवार (25 अक्तूबर) को विश्व कप के बीच ताजा वनडे रैंकिंग जारी की। भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल पहले स्थान पर पहुंचने के करीब हैं। वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बढ़त घटकर केवल छह रेटिंग अंक रह गई है। शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन उनके करीब पहुंच गए हैं। मौजूदा विश्व कप में पांच पारियों में 157 रन बनाने के बावजूद बाबर के रेटिंग अंक में गिरावट हुई है।

दूसरी ओर, गिल ने भारत के लिए सिर्फ तीन मैचों में 95 रन बनाए हैं। पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन की पारी के दम पर दाएं हाथ बल्लेबाज गिल के 823 रेटिंग अंक हो गए हैं। वह बाबर की शीर्ष रैंकिंग के करीब पहुंचने वाले एकमात्र खिलाड़ी नहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक भी नजदीक आ गए हैं। डिकॉक ने विश्व कप में शानदार शुरुआत की है और वह तीन शतक लगा चुके हैं। वह तीसरे स्थान पर हैं।

#Icc #Rankingsबबर #आजम #क #शरष #स #हटन #क #करब #पहच #शभमन #वनड #रकग #म #वरट #और #सरज #क #हआ #फयद #Icc #Odi #Rankings #Shubman #Gill #Close #Removing #Babar #Azam #Top #Virat #Kohli #Mohammed #Siraj #Gain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *