Hindi News

Israel Hamas War Live:जान गंवाने वालों का आंकड़ा 6500 के पार, इस्राइल में प्रभावितों से मिले मैक्रों – Israel Hamas War Live News And Updates French President Emmanuel Macron Arrives In Tel Aviv

12:25 PM, 24-Oct-2023

संयुक्त राज्य अमेरिका ने इस्राइल को अपेक्षित आक्रमण में देरी करने की सलाह दी है। ताकि दो सप्ताह पहले हमास द्वारा घुसपैठ के दौरान बनाए गए बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत करने का समय मिल सके।

11:45 AM, 24-Oct-2023

प्रभावित परिवारों से मिले मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने इस्राइल में हमास के हमले से प्रभावित फ्रांसीसी नागरिकों के परिवारों से मुलाकात की। वह एकजुटता के लिए यहां पहुंचे हुए हैं।

11:36 AM, 24-Oct-2023

15,000 से अधिक अन्य घायल

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक में 5,182 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। वहीं, 15,000 से अधिक अन्य घायल हुए हैं। इनमें गाजा पट्टी में 5,087 और वेस्ट बैंक में 95 लोग मारे गए।

 

11:17 AM, 24-Oct-2023

इस्राइल-हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन इस्राइल के तेल अवीव पहुंच गए हैं। 

 

11:16 AM, 24-Oct-2023

Israel Hamas War LIVE: जान गंवाने वालों का आंकड़ा 6500 के पार, इस्राइल में प्रभावितों से मिले मैक्रों

Israel Hamas War LIVE news and updates: इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए अब दो हफ्ते से ज्यादा समय हो चुका है। आज 18वां दिन होने जा रहा है। दोनों ही तरफ से अब तक किए गए हमलों में मौतों का आंकड़ा अब साढ़े छह हजार के पार चला गया है। जहां इस्राइल में हमास के हमले में 1400 की जान गई है, वहीं गाजा पट्टी पर इस्राइल की जवाबी कार्रवाई में मौतों का आंकड़ा 5000 के पार जा चुका है। संघर्ष के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन इस्राइल के तेल अवीव पहुंचे हैं। पढ़ें इस्राइल-हमास संघर्ष से जुड़े अपडेट्स…


#Israel #Hamas #War #Liveजन #गवन #वल #क #आकड #क #पर #इसरइल #म #परभवत #स #मलमकर #Israel #Hamas #War #Live #News #Updates #French #President #Emmanuel #Macron #Arrives #Tel #Aviv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *