Hindi News

Video: मुंबई के कांदिवली की एक इमारत में लगी भीषण आग, मच गई अफरातफरी l maharashtra A massive fire broke out in a building in Kandivali Mumbai video

Maharashtra, Mumbai- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
मुंबई में लगी भीषण आग

मुंबई: मुंबई के कांदिवली पश्चिमी इलाके में एक इमारत में भीषण आग लग गई है। यह आग वीणा संतूर बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर लगी। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां पहुंच गईं और आग को बुझाने के प्रयास में जुट गईं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस आग की वजह से अब तक चार लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। 

पिछले दिनों गोरेगांव वेस्ट की ईमारत में लगी थी आग 

वहीं इससे पहले 05 अक्टूबर को मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में जय भवानी नाम की एक 5 मंजिला इमारत में गुरुवार देर रात आग लग गई थी। आग इतनी भयानक थी कि अग्निशामक विभाग ने सुबह तक इस आग पर काबू पाया। यह आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकानों के साथ ही साथ पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में भी लगी थी। इस भीषण आग में करीब 40 लोग घायल हुए थे और 7 लोगों की मृत्यु हो गई थी। हादसे में अपनी जान गंवाने वालों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं।

अगस्त में सांताक्रूज इलाके में लगी थी आग 

वहीं इससे पहले अगस्त में मुंबई के सांताक्रूज इलाके में दोपहर करीब 1 बजे होटल गैलेक्सी में भीषण आग लग गई थी। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा था कि होटल गैलेक्सी की तीसरी और चौथी मंजिल पर आग लगी थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने सीढ़ी के सहारे कांच तोड़कर 6 लोगों को रेस्क्यू किया था। इस दौरान 3 लोगों की मौत भी हो गई थी।


#Video #मबई #क #कदवल #क #एक #इमरत #म #लग #भषण #आग #मच #गई #अफरतफर #maharashtra #massive #fire #broke #building #Kandivali #Mumbai #video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *