Festive Season में पहनें ये स्टाइलिश आउटफिट, लोग मुड़-मुड़ कर देखेंगे

फेस्टिव सीजन में ऐसा क्या पहनें कि लोग आपको देखते ही रह जाएं. कई लोगों के मन में कन्फ्यूजन होता है कि आखिर कौन सा ड्रेस पहने, जिससे वह सुदंर दिखें. आइये जानते हैं.

पर्व-त्योहार जैसे दुर्गा पूजा मेला घूमना हो या फिर दिवाली या करवाचौथ या छठ पूजा ही क्यों ना हो..साड़ी से अलग हटकर अनारकली सूट, शरारा सूट पहन सकते हैं. इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी.

दुर्गा पूजा मेला घूमना हो तो, रेड प्लेन सूट पहन सकते हैं. यह आपको काफी अट्रैक्टिव लूक देगा.

इन दिनों शरारा ड्रेस ट्रेंड में है. आप येलो शरारा पहन सकते हैं. यह शूट आपके लूक्स को और आकर्षक बना देगा.

अब तो थ्री पीस का जमाना आ गया है. ऐसे में आप यह ट्राई कर सकते हैं.

चिकनकारी सूट को भी पहन सकते हैं. यह काफी हल्का और आरामदायक कपड़ा होता है. आसानी से आप इसे पहन कर घूम या काम कर सकते हैं.

लॉन्ग सूट के साथ दुपट्टा वाली सूट पहन सकते हैं. यह सूट थोड़ा हैवी होता है. लेकिन पहनने के बाद आप काफी सुंदर दिखेंगी.
Also Read
Source link