Relationship: शादी-शुदा जिंदगी में रोमांस हो रहा है कम, तो फॉलो करें ये टिप्स

विवाह एक ऐसा बंधन है, जिसमें दो लोगों को प्यार के रिश्ते में बांध देता है. यह जीवन भर का बंधन होता है. लेकिन इस रिश्ते को चलाने के लिए एक-दूसरे का साथ, प्यार होना बहुत जरूरी होता है. अगर प्रयास एकतरफा होता है तो कुछ समय के बाद दूरियां आने लगती है तो आइये जानते हैं कि खुशहाल जीवन के लिए क्या करें…

मशहूर लेखिका और समाज सेविका सुधा मुर्ति ने शादी को चलाने के लिए कुछ उपाय साझा की हैं. सुधा मुर्ति और नारायण मुर्ती के शादी को काफी साल हो चुके हैं. आज भी दौनों कपल गोल्स देते हैं.

शादी को सफल बनाने के लिए एक-दूसरे पर भरोसा करना जरूरी होता है. जब तक रिश्ते में भरोसा न होगा तब तक आपका रिश्ता सही तरीके से नहीं चल पायेगा.

पार्टनर के बीच आपसी समझ होना जरूरी होता है. अपने जीवनसाथी के प्रति सम्मान दिखाना, उनके साथ दया, विचार और प्रशंसा का व्यवहार करना चाहिए. साथ ही उनकी सीमाओं, विचारों और व्यक्तित्व का सम्मान भी करना चाहिए.

शादी को सफल बनाने के लिए अपने पार्टनर की बातों को समझाना चाहिए, न कि उस पर हावी होना चाहिए. उसकी इच्छाओं का सम्मान करना चाहिए.

अपने पार्टनर को समय देने चाहिए, चाहे आप कितना ही बीजी क्यों न हो लाइफ में. समय निकालकर Long Drive पर जाना चाहिए. इससे आपके रिश्ते और भी मजबूत होते हैं.

अपने पार्टनर को हमेशा स्पेशल फिल कराना चाहिए. छोटी-छोटी खुशियों को एक साथ शेयर करना चाहिए. जिससे आपका रिश्ता गहरा होगा.
Also Read
Source link