Hindi News

Rajasthan Election 2023:कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, 43 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा, यहां देखें लिस्ट – Rajasthan Election 2023 Congress Releases Second List Of Candidates For Assembly Election

Rajasthan Election 2023 Congress Releases Second List of Candidates for Assembly Election

राजस्थान विधानसभा चुनाव।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


Congress Second List: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है। 43 प्रत्याशियों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा गया है। सूची में देखिए किस सीट से किसे टिकट दिया गया है…

सूची में खास क्या? 

  • गहलोत सरकार में मुख्य सचिव रहे निरंजन आर्य को सोजत से टिकट दिया गया
  • पूर्व सांसद और सीडब्लूसी के अस्थाई सदस्य रह चुके रघुवीर मीणा को भी टिकट मिला
  • निर्दलीय विधायक रहे लक्ष्मण मीणा को बस्सी से, बाबू लाल नागर को दूदू से, ओम प्रकाश हुडला को महुआ से टिकट मिला है
  • बाकी सूची में सभी वर्तमान नाम हैं

पहली लिस्ट में 33 प्रत्याशियों का एलान

इससे पहले कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की छोटी मगर, मजबूत लिस्ट जारी की थी। इसमें सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत वर्तमान मंत्रियों और विधायकों को भी टिकट दिया गया था।

 

#Rajasthan #Election #2023कगरस #क #दसर #सच #जर #परतयशय #क #मदन #म #उतर #यह #दख #लसट #Rajasthan #Election #Congress #Releases #List #Candidates #Assembly #Election

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *