Politics:मल्लिकार्जुन खरगे का Pm मोदी को पत्र, नौकरशाही के राजनीतिकरण पर जताई चिंता; आदेश वापस लेने की मांग – Kharge Writes To Pm Expressing Concern Over ‘politicisation’ Of Bureaucracy, Seeks Withdrawal Of Orders

मल्लिकार्जुन खरगे
– फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि अधिकारियों से पिछले नौ साल की उपलब्धियां बताने का सरकार का हालिया आदेश ‘नौकरशाही का राजनीतिकरण’ है। उन्होंने अपने पत्र में 18 अक्तूबर को जारी सरकारी आदेश पर आपत्ति जताई है, जिसमें दावा किया गया था कि संयुक्त सचिव, निदेशक और उप सचिव रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को भारत सरकार के पिछले नौ वर्षों की उपलब्धियों को बताने के लिए रथ प्रभारियों के रूप में देश के सभी 765 जिलों में तैनात किया जाना है।
#Politicsमललकरजन #खरग #क #मद #क #पतर #नकरशह #क #रजनतकरण #पर #जतई #चत #आदश #वपस #लन #क #मग #Kharge #Writes #Expressing #Concern #politicisation #Bureaucracy #Seeks #Withdrawal #Orders