Hindi News

Assembly Election Live:राजस्थान में एआईएमआईएम ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानिए किन सीटों पर हुआ एलान – Assembly Election 2023 Live Updates Mp Chhattisgarh Rajasthan Telangana Mizoram Candidate Lists News In Hindi

10:55 AM, 22-Oct-2023

वसुंधरा राजे झालरापाटन से लड़ेंगी चुनाव

भाजपा ने शनिवार को राजस्थान में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का भी नाम है। वसुंधरा राजे को झालरापाटन से टिकट दिया गया है। टिकट मिलने के बाद वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद दिया। 

10:30 AM, 22-Oct-2023

Assembly Election Live: राजस्थान में एआईएमआईएम ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानिए किन सीटों पर हुआ एलान

मध्य प्रदेश चुनाव में भाजपा नेता रंजन बघेल को टिकट नहीं दिया गया है। इस पर रंजन बघेल ने कहा कि वह इस बात से बेहद निराश हैं कि जो लोग समर्थ नहीं हैं, उन्हें टिकट दिया गया है जबकि मुझे टिकट नहीं दिया गया। मैं एक आदिवासी नेता हूं जो बीते 30 सालों से काम कर रहा है। 

#Assembly #Election #Liveरजसथन #म #एआईएमआईएम #न #जर #क #उममदवर #क #सच #जनए #कन #सट #पर #हआ #एलन #Assembly #Election #Live #Updates #Chhattisgarh #Rajasthan #Telangana #Mizoram #Candidate #Lists #News #Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *