Hindi News

A training aircraft crashed during a training session near Gojubavi village । पुणे में एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, प्रशिक्षण के दौरान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

aircraft crashed- India TV Hindi

Image Source : VIDEO GRAB
पुणे के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पड़ा ट्रेनिंग विमान

महाराष्ट्र के पुणे में एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। पुणे ग्रामीण के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये हादसा पुणे के गोजुबावी गांव के पास एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस हादसे पर अभी और जानकारी मिलना बाकी है। बताया जा रहा है कि पुणे ग्रामीण के बारामती में ये ट्रेनी विमान सुबह 7:30 बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। शुरुवाती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 2 ट्रेनी पायलट जख्मी हुए हैं और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी मिल रही है कि तकनीकी खराबी के कारण ये प्लेन क्रैश हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि ये एक प्राइवेट कंपनी का ट्रेनी विमान था। इसके पहले गुरुवार को भी Redbird Flight Training Academy का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ था, जिसमें पायलट और को-पायलट जख्मी हुए थे।

यह खबर अपडेट हो रही है…


#training #aircraft #crashed #training #session #Gojubavi #village #पण #म #एक #टरनग #एयरकरफट #हआ #करश #परशकषण #क #दरन #हआ #दरघटनगरसत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *