Hindi News

LIVE: पुराने संसद भवन में चल रहा सांसदों का फोटो सेशन, राहुल गांधी सबसे पीछे खड़े नजर आए

old Parliament House- India TV Hindi

Image Source : ANI
राहुल गांधी सबसे पीछे खड़े नजर आए

नई दिल्ली: आज पुराने संसद भवन को अलविदा कहकर सांसद नए संसद भवन में दाखिल हो जाएंगे। इससे पहले सांसदों का पुराने संसद भवन में फोटो सेशन किया जा रहा है। सभी सांसद ग्रुप में बैठे हुए हैं। हैरानी की बात ये है कि फोटो सेशन के दौरान राहुल गांधी सबसे पीछे खड़े नजर आए। बता दें कि फोटो सेशन के बाद नए संसद भवन में 11 बजे विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा, जो करीब डेढ़ घंटे तक चल सकता है। 

यहां जानें पल-पल के अपडेट्स: 

– लोकसभा और राज्यसभा के सांसद संयुक्त फोटो सेशन के लिए संसद भवन में जुट गए हैं।

–  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,  लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सबसे आगे की लाइन में बैठे हैं

–  सांसदों के ग्रुप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सबसे पीछे खड़े नजर आए

–  पुराने संसद भवन में सांसद फोटो सेशन के लिए ग्रुप में बैठे

–  पीएम मोदी संसद पहुंचे, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पहले से मौजूद

–  पुरानी संसद में लगातार सांसदों का पहुंचना जारी, जल्द शुरू होगा कार्यक्रम

– राज्यसभा की कार्यवाही अपने नये कक्ष में दोपहर सवा दो बजे आरंभ होगी। 

– नई बिल्डिंग में लोकसभा की बैठक दोपहर सवा एक बजे शुरू होगी। 

– नए संसद भवन में 11 बजे से विशेष कार्यक्रम 

– पुरानी बिल्डिंग के ‘सेंट्रल हॉल’ में समारोह के बाद संसदीय कार्यवाही नई बिल्डिंग में ट्रांसफर हो जाएगी।

– सांसदों का पुराने संसद भवन में फोटो सेशन होगा

Latest India News


#LIVE #परन #ससद #भवन #म #चल #रह #ससद #क #फट #सशन #रहल #गध #सबस #पछ #खड #नजर #आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *