Durga Puja Pandal 2023: रांची देखेगा Chandrayaan 3 का नजारा, यहां बनेगा रॉकेटनुमा पंडाल

दुर्गा पूजा 2023 की तैयारी शुरू हो गई है. रांची का पंडाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है.

पंडाल की ऊंचाई 50 फीट और लंबाई 80 फीट है. यह पंडाल आसमानी रंग का रहेगा. इसके अलावा अन्य रंगों की कलाकृति देखने को मिलेगी. समिति की ओर से बिजली के गेट में चंद्रयान से संबंधित विभिन्न कलाकृतियां देखने के लिए मिलेंगी.

यहां मां की आठ फीट ऊंची प्रतिमा बैठायी जायेगी. वहीं मुख्य पंडाल के समीप बड़ा सा एलइडी लगाया जायेगा, जिसमें लॉचिंग के कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा.

पंडाल की ऊंचाई 50 फीट और लंबाई 80 फीट है. यह पंडाल आसमानी रंग का रहेगा. इसके अलावा अन्य रंगों की कलाकृति देखने को मिलेगी. समिति की ओर से बिजली के गेट में चंद्रयान से संबंधित विभिन्न कलाकृतियां देखने के लिए मिलेंगी.

पंडाल का पट षष्ठी के दिन बेलवरण के बाद खुलेगा. समिति की ओर से 1968 से लगातार पूजा-अर्चना का आयोजन किया जा रहा है.

समिति की ओर से पूजा पंडाल के समीप मीना बाजार लगाया जायेगा. इसके अलावा खाने-पीने के स्टॉल से लेकर बच्चों के लिए झूले आदि लगाये जायेंगे.
Source link