Hindi News

पंजाब:तरनतारन के गांव मुंडा दो सगे भाइयों की मौत, पेट में दर्द होने पर मासूमों को कराया था अस्पताल में भर्ती – Punjab: Two Real Brothers Of Munda Village Of Tarn Taran Died Under Suspicious Circumstances

Punjab: Two real brothers of Munda village of Tarn Taran died under suspicious circumstances

बच्चों के फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


पंजाब के तरनतारन के गांव मुंडा के रहने वाले दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों मृतक सगे भाई थे। दोनों की अचानक हुई मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरदित्ता सिंह (8) और प्रिंसपाल सिंह (10) पुत्र बिकर सिंह गांव मुंडा खिलने से पहले ही मुरझा गए। मेहनत मजदूरी करने वाले पिता बिकर सिंह ने बताया कि बीती रात दोनों बेटे पेट में दर्द होने की शिकायत करने लग गए। उन्हें पेट दर्द की गोली दी गई।

इस दौरान जब दोनों दर्द से तड़पने लगे तो उन्हें तुरंत नजदीकी गांव में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां से उन्हें अमृतसर गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोमवार सुबह दोनों की मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि मृतकों का पोस्टमॉर्टम करने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। दो बेटों की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

#पजबतरनतरन #क #गव #मड #द #सग #भइय #क #मत #पट #म #दरद #हन #पर #मसम #क #करय #थ #असपतल #म #भरत #Punjab #Real #Brothers #Munda #Village #Tarn #Taran #Died #Suspicious #Circumstances

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *