Hindi News

पीएम मोदी आज मना रहे अपना जन्मदिन, श्रमिकों को देंगे ये सौगात, कन्वेंशन सेंटर का करेंगे उद्घाटन । PM Narendra Modi gift to workers Vishwakarma scheme will be inaugurated convention center will also be

PM Narendra Modi gift to workers Vishwakarma scheme will be inaugurated convention center will also - India TV Hindi

Image Source : PTI
पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 73 साल के हो गए हैं। इस मौके पर देशभर से उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाईंया मिल रही हैं। अपने जन्मदिन के अवसर पर हर साल पीएम मोदी कुछ न कुछ ऐतिहासिक करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। दरअसल प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन के अवसर पर आज दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’ कहे जाने वाले भारत के पहले इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का उद्घाटन करने वाले हैं। ‘यशोभूमि’ को लगभग 5400 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इसमें कई हॉल हैं जहां प्रदर्शनी लगी रहेगी और अन्य सुविधाओ से यह सुसज्जित है। इस दौरान पीएम मोदी द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ तक एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करने वाले हैं। 

पीएम मोदी आज श्रमिकों को देंगे खास तोहफा

बता दें कि आज विश्वकर्मा जयंती भी है। इस अवसर पर श्रमिकों को पीएम मोदी खास तोहफा देने वाले हैं। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ की शुरुआत करेंगे। इस योजना की शुरुआत कन्वेंशन सेंटर से ही प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाना है, जिसके लिए उन्हें एडवांस ट्रेनिंग व आर्थिक मदद दी जाएगी। बता दें की ‘पीएम विश्वकर्मा पोर्टल’ पर बायोमेट्रिक के जरिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके बाद कारीगरों व शिल्पकारों को एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसका उन्हें प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी मिलेगा। 

1300 करोड़ है योजना का बजट

बता दें कि इस योजना के तहत शिल्पकारों और कारीगरों को औजार खरीदने के लिए सरकार की तरफ से 15000 रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाएगी। वहीं जरूरत पड़ने पर पहले एक लाख रुपये 5 फीसदी के ब्याज पर और बाद में फिर जरूरत पड़ने पर दो लाख तक का लोन कारीगरों और शिल्पकारों को दिया जाएगा। बता दें कि इस महत्वाकांक्षी योजना का बजट 1300 करोड़ रुपये हैं। इस योजना के शुभारंभ पर देशभर के 70 स्थानों पर 70 मंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहेंगे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन


#पएम #मद #आज #मन #रह #अपन #जनमदन #शरमक #क #दग #य #सगत #कनवशन #सटर #क #करग #उदघटन #Narendra #Modi #gift #workers #Vishwakarma #scheme #inaugurated #convention #center

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *