Hindi News

World Cup:बाबर आजम की टीम के लिए बुरी खबर! विश्व कप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान का स्टार तेज गेंदबाज – Big Blow For Babar Azam Team Pakistan Fast Bowler Naseem Shah May Be Out Of The World Cup 2023

big blow for Babar Azam team Pakistan fast bowler Naseem Shah may be out of the World Cup 2023

नसीम शाह
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


एशिया कप हारने के बाद पाकिस्तानी टीम को एक और झटका लगा है। युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह आगामी विश्व कप से बाहर हो सकते हैं। नसीम को एशिया कप के दौरान कंधे में चोट लगी थी। इस कारण वह क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। विश्व कप का आयोजन भारत में पांच अक्तूबर से 19 नवंबर तक होगा। पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत छह अक्तूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगी।

20 वर्षीय नसीम को भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। भारतीय पारी के 46वें ओवर के दौरान दाहिने कंधे की मांसपेशियों में चोट लगने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दुबई में नसीम के स्कैन का विश्लेषण किया है, जिससे संकेत मिले हैं कि उन्हें इस साल क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है। ऐसे में वह विश्व कप से बाहर हो सकते हैं।

#World #Cupबबर #आजम #क #टम #क #लए #बर #खबर #वशव #कप #स #बहर #ह #सकत #ह #पकसतन #क #सटर #तज #गदबज #Big #Blow #Babar #Azam #Team #Pakistan #Fast #Bowler #Naseem #Shah #World #Cup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *