Ind Vs Sl Final:एशिया कप के फाइनल से पहले इरफान पठान का पाकिस्तान पर तंज, कहा- अच्छा है मैच एकतरफा नहीं होगा – Irfan Pathan Dig At Pakistan Team; Says India Vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final Will Not Be One Sided

इरफान पठान ने पाकिस्तान टीम पर तंज कसा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा। भारत एशिया कप के इतिहास में सात जीत के साथ सबसे सफल देश है, जबकि श्रीलंका रविवार को जीत के साथ उनकी बराबरी कर सकता है, जिसने छह खिताब जीते हैं। जहां फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल का इंतजार था, वहीं श्रीलंका ने बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को हराकर फैंस के अरमानों पर पानी फेर दिया है।
#Ind #Finalएशय #कप #क #फइनल #स #पहल #इरफन #पठन #क #पकसतन #पर #तज #कह #अचछ #ह #मच #एकतरफ #नह #हग #Irfan #Pathan #Dig #Pakistan #Team #India #Sri #Lanka #Asia #Cup #Final #Sided