गुरनीत सिंह की शतकीय पारी ने प्लाजा को दिलाई एकतरफा जीत, चमका हरनूर का बल्ला
जवाब में प्लाजा जोन की टीम ने सालामी बल्लेबाज-कप्तान गुरनीत सिंह और चैतन्य शर्मा के साथ ठोस शुरुआत की। 18वे ओवर में चैतन्य शर्मा के रुप में पारी का पहला विकेट गिरा। चैतन्य ने 43 रनों की पारी में आठ चौक्के जड़े। परन्तु नाबाद रहे कप्तान गुरनीत सिंह 107 ने अपनी शतकीय पारी के साथ टीम के लिये जीत की राह आसान की। जश्नजोत (22) नॉट आउट रहे।
#गरनत #सह #क #शतकय #पर #न #पलज #क #दलई #एकतरफ #जत #चमक #हरनर #क #बलल