आजम खां:फिर मुश्किल में सपा नेता का चार दशक लंबा राजनीतिक सफर, जेल से लेकर छापेमारी तक की पूरी कहानी – Sp Leader Azam Khan Four Decade Long Political Journey Trouble, Story From Jail To Raids

आयकर विभाग की छापेमारी के बाद घर निकलते आजम खां
– फोटो : संवाद
विस्तार
समाजवादी पाटी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के घर पर तीन दिन से आयकर विभाग की टीम ने जौहर ट्रस्ट समेत अन्य चीजों को लेकर कार्रवाई की। चार दशक से भी ज्यादा के आजम खां के सियासी सफर का यह सबसे मुश्किल दौर है। इस समय आजम खां के परिवार का कोई भी सदस्य इस समय किसी भी सदन का सदस्य नहीं है। एक समय मुख्यमंत्री के बराबर की हैसियत रखने वाले आजम खां वर्तमान में किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। आजम खां का जन्म रामपुर में 14 अगस्त 1948 को हुआ था।
#आजम #खफर #मशकल #म #सप #नत #क #चर #दशक #लब #रजनतक #सफर #जल #स #लकर #छपमर #तक #क #पर #कहन #Leader #Azam #Khan #Decade #Long #Political #Journey #Trouble #Story #Jail #Raids