Health & Life Style

सस्ते में करें दक्षिण भारत की इन मंदिरों के दर्शन, जानिए IRCTC लेटेस्ट टूर पैकेज की डिटेल्स


South India

IRCTC Tour Package: दक्षिण भारत अपनी रीति-रिवाज, मंदिरों और भोजन के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. अगर आप साउथ इंडिया में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल.

South India

IRCTC टूर पैकेज

आईआरसीटीसी आपको सस्ते दाम में दक्षिण भारत के तिरुपति से लेकर रामेश्वरम तक सभी धार्मिक जगहों पर घूमाएगा. इस पैकेज की शुरुआत 25 अक्टूबर 2023 को गोड्डा से होगी.

South India

RCTC के इस टूर पैकेज में आपको 11 रात और 12 दिन तक दक्षिण भारत में घूमने का मौका दिया जाएगा. आप गोड्डा, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा, पाकुड़, रामपुर हाट, बोलपुर शांतिनिकेतन, बर्धमान, कोलकाता, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.

South India

आप दक्षिण भारत की इस टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. इसमें आपको खाने, पीने और ठहरने के लिए होटल की सुविधा दी जाएगी.

South India

दक्षिण भारत की इस टूर पैकेज का नाम– Dakshin Bharat Darshan By Bharat Gaurav Tourist Train (EZBG11) है. इसमें आपको तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम घूमाया जाएगा.

South India

दक्षिण भारत में घूमने के लिए ये भी हैं जगहें

आप अगर दक्षिण भारत घूमने आ रहे हैं तो कूर्ग, हम्पी, कर्नाटक, महाबलीपुरम मंदिर, तमिलनाडु कोच्चि, कोडाइकनाल, वायनाड, केरल, मैसूर और मुन्नार जा सकते हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *