Hindi News

आसमान में डरावना घटनाक्रम, अचानक 28 हजार फीट नीचे आया विमान, यात्रियों में घबराहट, और फिर…

अमेरिकी विमान बोइंग 777- India TV Hindi

Image Source : FILE
अमेरिकी विमान बोइंग 777

America: अमेरिका के आसमान में एक बड़ा डरावना घटनाक्रम हुआ। एक विमान न्यूजर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद महज 10 मिनटों के अंदर ही आसमान में इधर उधर डोलने लगा और देखते ही देखते 28 हजार फीट नीचे आ गया। इस विमान में बैठे 270 यात्रियों की जान आफत में आ गई, सांसें अटक गई। यही नहीं, सैकड़ों यात्रियों को ले जा रहा यह विमान इतना नीचे आने के बाद अचानक अपने रास्ते से पलटा और यात्रियों को वापस नेवार्क एयरपोर्ट पर ले गया। इस पूरे घटनाक्रम से सनसनी फैल गई। 

अमेरिका के इस बोइंग 777 विमान में 270 यात्री और 40 केबिन क्रू मेंबर मौजूद थे। फ्लाइट अवेयर डेटा का हवाला देते हुए अमेरिकी मीडिया ने बताया कि नेवार्क से टोम जाने वाली इस फ्लाइट ने रात 8:37 बजे नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरी और मध्य रात्रि 12:27 वापस एयरपोर्ट पर उतरी।

क्या परेशानी आ गई थी विमान में, एयरलाइन अथॉरिटी ने बताई ये बात

इस संबंध में एयरलाइन अथॉरिटी ने एक बयान जारी किया है। अपने बयान में अथॉरिटी ने बताया कि केबिन में प्रेशर की कमी हो गई थी, इस वजह से विमान को वापस नेवार्क की ओर लौटना पड़ा। ऐसे में कोई और निर्णय नहीं लिया जा सकता था, क्योंकि विमान में 270 यात्री और 40 क्रू मेंबर सवार थे, सभी की जान जोखिम में थी। एयरलाइन के प्रवक्ता के अनुसार ‘विमान सुरक्षित रूप से आ गया है और केबिन प्रेशर में कभी कोई कमी नहीं आई।’

इस कारण पायलट ने बदला विमान का रास्ता

फेडरेशन एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने भी दबाव के मुद्दे को स्वीकार कर कहा कि केबिन में प्रेशर की कमी आने के कारण पायलट को विमान का ‘पाथ’ बदलना पड़ा। उन्होंने आगे बताया कि जब स्विच अप हुआ तो विमान 10 मिनट में 28 हजार फीट नीचे की ओर आ गया। एयरलाइन प्रवक्ता ने आगे बताया कि फ्लाइट में बैठे सभी यात्रियों को उतारकर बाद में दूसरे विमान में बैठाया गया और उन्हें गंतव्य तक सुरिक्षत पहुंचाया गया। पिछले साल दिसंबर में भी ऐसा ही घटना हुई थी। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन


#आसमन #म #डरवन #घटनकरम #अचनक #हजर #फट #नच #आय #वमन #यतरय #म #घबरहट #और #फर..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *