अनंतनाग में सेना का एक और जवान शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ अब भी जारी । Anantnag Encounter One more soldier martyred in encounter with terrorists total toll increased
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में एक और जवान के शहीद होने की खबर सामने आई है। इसी के साथ शहीद होने वालों की संख्या बढ़कर 4 पहुंच गई है। बता दें कि गुरुवार को सेना का यह जवान घायल हुआ था। अस्पताल में आज इलाज के दौरान सेना के जवान ने दम तोड़ दिया। इससे पहले बुधवार को हुए एनकाउंटर में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के कुल 3 जवान शहीद हुए थे। शहीद होने वालों में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट्ट हैं।
Latest India News
#अनतनग #म #सन #क #एक #और #जवन #शहद #आतकय #स #मठभड #अब #भ #जर #Anantnag #Encounter #soldier #martyred #encounter #terrorists #total #toll #increased