Health & Life Style

Hartalika Teej 2023 : हरतालिका तीज पर इन घरेलू उपायों से निखारें अपना सौंदर्य, कुछ ऐसे तैयार करें उबटन


Haritalika Teej 2023

हरतालिका तीज के इस खास अवसर पर आपके सौंदर्य को निखारने में थोड़ी मदद हम कर देते हैं. पिया की नजरें आपकी सुंदरता पर टिक जाएं इस सौंदर्य को पाने के लिए थोड़ी मेहनत भी और समय भी जरूरी है . कुछ आसान घरेलू उपायों से आप अपने सौंदर्य में चार चांद लगा सकती हैं.

Hartalika Teej 2023

तीज का त्यौहार यानी महिलाओं का खास ऐसा त्यौहार जिसका इंतजार वो पूरे साल करती हैं. सजना- संवरना और निखरना तो ऐसे ही महिलाओं को खूब भाता है. और जब मौका तीज का हो तो तैयारी विशेष होती है.

सौंदर्य के लिए उबटन

सदियों से शारीरिक सौंदर्य के लिए उबटन का प्रयोग होता रहा है. उबटन मुख्यतः चोकर, बेसन, दही, मलाई व हल्दी के मिश्रण को पीसकर तैयार किया जाता है. इसे नहाने से कुछ घंटे पहले शरीर पर लगाया जाता है, जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को दूर कर त्वचा को कोमल बनाता है. जिससे त्वचा निखर उठती है.

चेहरे के लिए उबटन

चेहरे के लिए उबटन तैयार करें – दो चम्मच चोकर में एक चम्मच बादाम तेल, दही, शहद व गुलाब जल में सूखे पुदीने की पत्तियों का पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे रोज 30 मिनट तक चेहरे पर लगाएं.

बालों का ट्रीटमेंट

बालों का ट्रीटमेंट – बालों की सुंदरता के लिए नारियल तेल को हल्का गर्म कर बालों पर लगाएं. फिर तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर निचोड़ लें. तौलिए को पगड़ी की तरह पांच मिनट तक सिर पर लपेट कर रखें.

आंखों को मिलेगी चमक

आंखों को मिलेगी चमक : आंखों की सुंदरता के लिए काटनवुल पैड को गुलाब जल में भीगो लें. आंख बंद करके इसे आई पैड की तरह प्रयोग करें. 10 मिनट तक नीचे लेटकर आराम करें.

मेकअप में रखें ध्यान

मेकअप करने के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान :

  • त्वचा को क्लीन कर मॉइश्चराइजर लगाएं. ऑइली त्वचा के लिए अस्ट्रिंजट लोशन लगाएं. उसके बाद त्वचा के दाग-धब्बों को कंसीलर से कवर करके अप्लाई करें. फांउडेशन का चुनाव करने में ध्यान रखें कि अगर आपकी त्वचा साफ है, तो हल्दी गुलाबी टोन वाले मटमैले रंगों का चयन करें.

मेकअप में रखें ध्यान

त्वचा का रंग यदि आपकी साफ है लेकिन वो पीला पड़ गया है, तो गुलाबी टोन को छोड़ कर बिस्किट रंग का चयन करें.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *