Ganesh Chaturthi 2023: मुंबई में यहां सोना चांदी से सजा गणपित का दरबार, यहां जानिए पूरी डिटेल्स

इस साल गणेश चतुर्थी का उत्सव 19 सितंबर, 2023 को शुरू होगा और 28 सितंबर, 2023 को विसर्जन के साथ समाप्त होगा.

मुंबई के प्रसिद्ध किंग सर्कल GSB सेवा मंडल ने इस बार 360 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस कवर लिया है. इस कवर में बप्पा के सोने चांदी के आभूषणों से लेकर पर्सनल एक्सीडेंट तक का कवर शामिल है.

मुंबई के मशहूर लालबाग के राजा गणपति मंडल ने इस बार अपने गणपति और उनके भक्तों के लिए इस साल 26.54 करोड़ का इंश्योरेंस कवर लिया है.

गणपति पंडाल के सदस्यों का मानना है कि इंश्योरेंस कवर लेने से ना सिर्फ गणपति जी की मूर्ति और उनके आभूषण सुरक्षित रहते हैं बल्कि भक्तजन से लेकर पंडाल और अन्य लोग सुरक्षित रहते हैं.
Source link