Durga Puja 2023 Pandal: रांची के इस दुर्गा पूजा पंडाल में दिखने वाला है कोयंबटूर के आदि योगी का रूप

इस साल शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रही है.

मंगलवार 23 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि समाप्त होगी. वहीं, 24 अक्टूबर विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. आश्विन माह की प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर 2023 की रात 11:24 मिनट से शुरू होगी.

रांची के चुटिया स्थित नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस साल दुर्गा पूजा पंडाल में कोयंबटूर के आदि योगी का रूप दिखने वाला है

आपको बता दें पंडाल (Durga puja pandal) की लंबाई 110 फीट, चौड़ाई 60 फीट और ऊंचाई 50 फीट होगी. इसका निर्माण पश्चिम बंगाल के डेकोरेटर गौतम गौराई और बप्पा टेंट हाउस की देखरेख में किया जा रहा है.

दुर्गा पूजा पंडाल के दौरान महाभोग (प्रसाद) के रूप में मूंग का हलवा, खीर, फल, खिचड़ी, लड्डू के साथ मोतीचूर की बुंदिया श्रद्धालुओं के बीच बांटी जाएगी.

पूजा पंडाल की सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड, समिति के वॉलिंटियर्स तैनात रहेंगे.

इस पूजा पंडाल में करीब 20 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है
Source link