After BJP, now Congress also issued whip for MPs, instructions to be present in the special session of Parliament
सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे
नई दिल्ली: संसद के विशेष सत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी कर दिया है। कांग्रेस ने लोकसभा के सभी सांसदों से अनुरोध किया है कि 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलने वाले संसद के विशेष सत्र के दौरान वे सदन में उपस्थित रहें और पार्टी के पक्ष का समर्थन करें।
पार्टी मुख्य सचेतक के सुरेश के हस्ताक्षर से जारी इस व्हिप में कहा गया है लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी इसलिए वे संसद सत्र के दौरान अवश्य मौजूद रहें। इसे अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाए।
Latest India News
#BJP #Congress #issued #whip #MPs #instructions #present #special #session #Parliament