Hindi News

Japan:इधर रूस पहुंचे किम जोंग-उन, उधर उत्तर कोरिया ने दागीं बैलिस्टिक मिसाइल, जापान का दावा- समुद्र में गिरीं – Pm’s Office Of Japan Claims North Korea Launches Ballistic Missile Kim Jong-un

PM's office of Japan claims North Korea launches Ballistic Missile Kim Jong-Un

Ballistic Missile
– फोटो : Social Media

विस्तार


उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन इन दिनों रूस के दौरे पर हैं। इसी बीच जापान के प्रधानमंत्री ऑफिस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया, जिसमें उत्तर कोरिया द्वारा एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने की सूचना दी गई है। 

पीएमओ ऑफ जापान की तरफ से की गई पोस्ट में कहा गया, ‘उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है।’ फिलहाल, इस मिसाइल के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। जापान के तट रक्षकों ने बताया कि उत्तर कोरिया की तरफ से दो मिसाइलें दागी गई, जो समुद्र में जाकर गिरी।

 यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उत्तर कोरिया ने कई बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की है। इसी महीने अमेरिका-दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास के बीच उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। ऐसा बताया गया कि उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास के विरोध में ऐसा किया था। इससे पहले अगस्त में भी उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने का दावा किया था। जुलाई में भी जापान ने उत्तर कोरिया द्वारा पीले सागर में कई क्रूज मिसाइले दागने का दावा किया था। 

उत्तर कोरिया ने साल 2017 में परमाणु मिसाइल कार्यक्रम पर लगाए गए प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए इस साल कई मिसाइलें लॉन्च की है। साल 2022 की शुरुआत के बाद से लगभग 100 मिसाइल लॉन्च की गईं। 


#Japanइधर #रस #पहच #कम #जगउन #उधर #उततर #करय #न #दग #बलसटक #मसइल #जपन #क #दव #समदर #म #गर #Pms #Office #Japan #Claims #North #Korea #Launches #Ballistic #Missile #Kim #Jongun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *