Health & Life Style

Hindi Diwas 2023: इन विदेशी जगहों पर भी बोली जाती है हिंदी, ट्रैवल करने में नहीं होगी लैंग्वेज प्रॉबलम


Hindi Diwas 2023 visit hindi speaking countries in world other than India

नेपाल

भारत के पड़ोसी देश नेपाल में हिंदी भाषा बोली जाती है. नेपाल की आधिकारिक भाषा नेपाली है लेकिन यहां मैथली, भोजपुरी और हिंदी भाषी लोगों की संख्या भी अधिक है. नेपाल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आसानी से यहां हिंदी बोल सकते हैं और जगह-जगह को घूम सकते हैं.

Hindi Diwas 2023 visit hindi speaking countries in world other than India

सिंगापुर

माना जाता है कि करीब 500 साल तक सिंगापुर ग्रेटर इंडिया का हिस्सा रहा है और इसी कारण यहां अधिक संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मौजूद हैं. यहां तमिल भाषा को राजभाषा का दर्जा मिला हुआ है. घूमने के लिहाज से भी ये देश एक बेहतरीन टूरिस्ट लोकेशन माना जाता है.

Hindi Diwas 2023 visit hindi speaking countries in world other than India

मॉरिशस

मॉरिशस में भी काफी संख्‍या में लोग हिंदी में बात करते हैं. जब भारत अंग्रेजों का गुलाम था, तब अंग्रेजों ने कई भारतीय लोगों को भारत से मॉरिशस मजदूरी के लिए भेजा था. भारत के आजाद होने के बाद भी ये लोग नहीं लौटे. मॉरिशस में ही बस गए. इतना ही नहीं, यहां बड़ी तादाद में रह रहे हिंदू मूल के लोग हिंदू त्‍योहार भी धूमधाम से मनाते हैं.

Hindi Diwas 2023 visit hindi speaking countries in world other than India

फिजी

एक छोटा सा देश फिजी है, जहां उत्तर पूर्वी भारत के लोग आकर बस गए. इस देश में रहने वाले भारतीय अवधि, भोजपुरी, मगही और हिंदी बोलते हैं. हिंदी भाषा का चलन होने के कारण यहां सफर के दौरान आसानी से लोग हिंदी बोल और समझ सकते हैं. फिजी की चार आधिकारिक भाषाएं हैं, जिनमें से एक हिंदी भाषा भी है.

Hindi Diwas 2023 visit hindi speaking countries in world other than India

इन देशों में भी हिंदी

इन देशों के अलावा श्रीलंका, मालदीव, थाईलैंड, चीन, जापान, ब्रिटेन, जर्मनी, भूटान, म्यांमार, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, यमन, युगांडा, कनाडा जैसे देशों में भी अब लोग हिंदी भाषा को समझते और बोलते हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *