Health & Life Style

Ganesh Chaturthi 2023: इस गणेश चतुर्थी विजिट करें सिद्धिविनायक मंदिर, जहां से कभी नहीं जाता कोई खाली हाथ


Siddhivinayak Temple Visit On Ganesh Chaturthi 2023

 इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को शुरू होगा हम आपको भारत के प्रमुख गणेश मंदिर के बारे में बताने जा रहें है.

Siddhivinayak Temple Visit On Ganesh Chaturthi 2023

गणेश उत्सव में यहां बप्पा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, देश ही नहीं विदेशों से लोग इस उत्सव को देखने आते हैं. खास बात यह कि गणपति बप्पा के इस सिद्ध मंदिर में आने वाला चाहे अमीर हो या फिर गरीब, छोटा हो या बड़ा, वह कभी खाली हाथ नहीं जाता है.

Siddhivinayak Temple Visit On Ganesh Chaturthi 2023

गणपति बप्पा के सिद्धिविनायक मंदिर का निर्माण 19 नवंबर 1801 को एक लक्ष्मण विथु पाटिल नाम के एक स्थानीय ठेकेदार द्वारा किया गया था.

Siddhivinayak Temple Visit On Ganesh Chaturthi 2023

गणेश उत्सव के दौरान सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन करने वालों का तांता लगा रहता है. इस दौरान देश ही नहीं विदेश से तीर्थयात्री यहां पर दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

Siddhivinayak Temple Visit On Ganesh Chaturthi 2023

सिद्धिविनायक, भगवान गणेश जी का सबसे लोकप्रिय स्वरूप माना जाता है, जिसमें उनकी सूंड़ दाईं और मुड़ी होती है. मान्यता है कि जहां कहीं भी दायीं ओर सूंड़ वाली भगवान गणेश की मूर्ति होती है, वह सिद्धपीठ कहलाता है.

Siddhivinayak Temple Visit On Ganesh Chaturthi 2023

सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा काले पत्थर से बनाई गई है, जहां पर वे अपनी दोनों पत्नी रिद्धि और सिद्धि के साथ विराजमान हैं. मंदिर के गर्भग्रह के चबूतरे पर स्वर्ण शिखर वाला चांदी का सुंदर मंडप है, जिसमें भगवान सिद्धिविनायक विराजते हैं.

Siddhivinayak Temple Visit On Ganesh Chaturthi 2023

सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन मात्र से ही गणपति भक्त के बड़े से बड़े संकट पलक झपकते दूर हो जाते हैं. यही कारण है कि बॉलीवुड के बड़े कलाकार भी अपनी सफलता की कामना लिए अक्सर यहां पर माथा टेकने पहुंचते हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *